पखांजुर से बिप्लब कुंडू–
पखांजुर।
परोलकोट क्षेत्र में बीएसएनएल और जिओ मामा भांजा का रोल अदा कर रहे है जंहा बीएसएनएल का नेटवर्क नही रहता है वही जिओ का नेट नही चलता।बीएसएनएल लाखो दावा कर ले फिर भी इस क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क सुचारू रूप से चल नही सकती।आज करीबन सप्ताह भर हो चुका है बीएसएनएल का नेटवर्क दिन में एक से दो बार गोल हो जाता है।नेटवर्क आने के कुछ देर बाद फिर से गोल हो जाता है उपभोक्ताओं को समझ मे नही आता कि क्या हो रहा है और क्या कारण है और कब फिर से नेटवर्क बहाल होगा।फाइबर के 350 ब्रॉडबैंड एवं बीएसएनएल के लैंड लाइन ब्रॉडबैंड वैसा ही है जो कि कुल मिलाकर करीबन 700 से 800 ब्रॉडबैंड उपभोक्ता है जो कि हर माह में जो मासिक रेंट पटा रहे है वो सब विफल हो रहा है।मान लीजिये 30 दिन में यदि 15 दिन बंद रहता है तो बचा 15 दिनों का पैसा कंपनी उपभोक्ता के जेब ढीला कर जबरदस्ती ले रही है, अब देखने वाली बात ये है कि उपभोक्तओं का जेब काटने के प्रथा कंपनी कब तक चलायेगी।वही जिओ का 4जी नाम मात्र परोलकोट में नगर में ही 4जी सेवा सुचारू रूप से नही चल रही है तो दूर दूर गांव का हाल क्या होगा तो इस प्रकार से दोनों नेटवर्क क्षेत्र में मामा भांजा का रोल अदा कर रही है।
इस से पहले तो बीएसएनएल का नेटवर्क सप्ताह में एक दो बार गोल होता था आज कल दिन भर में दो बार गोल होना आम बात हो गई है। संबंधित अधिकारी से फोन से बात करे तो अधिकारी द्वारा कह जाता कि केबल कट गया क्या हर रोज एक दो बार केबल कट जाता क्या ये मात्र परोलकोट क्षेत्र के लिए ही केबल काटता क्यों जब इतना बार केबल काटता तो इसका कोई तो वैकल्पिक उपाय होगा जिससे कि केबल को काटने से बचाया जा सके।उस और ध्यान न देकर केबल को वैसा ही छोड़ दिया जाता जिससे कि बार बार केबल कट जाता,वैसा देखा जाय तो जिओ का केबल भी परोलकोट में आया है वो क्यों नही काटता सवाल के जवाब दे तो कौन दे पखांजुर में अधिकारी के नाम से तो कोई नही है कि उनसे जवाब मिले एक डेली वेज में लड़का रखा है उसका भी दर्शन पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन भी है।दिन भर एक्सचेंज में ताला लटका हुआ मिलता है कुछ काम के लिए उसको हाथ पैर में तेल लगाना पड़ता है वो भी कभी कभी जवाब देता की मैं अभी पखांजुर में नही हु आऊंगा तो देखूंगा।इन सब बात को देखते हुए उपभोक्तागण का कहना है कि लाखो कोशिस कर ले बीएसएनएल कभी भी सुचारू रूप से परोलकोट के लोगो को सही नेटवर्क का सप्लाय दे नही सकता।
वही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशीम राय और भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शंकर सरकार ने कहा कि इस बीएसएनएल सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमने आंदोलन किये कुछ दिन ठीक चला फिर से ज्यो का त्यों इस बार हमने भाजपा पार्टी के साथ बड़े आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्म्मेदारी विभाग के उच्च अधिकारी होंगे।