मरवाही थाने में दर्ज हुआ आत्महत्या के दुष्प्रेरण का अपराध आरोपी चंद्रशेखर उर्फ लाला मार्को पिता महीपत मार्को उम्र 25 साल निवासी करगी कला को गिरफ्तार

👉देवर व भाभी के बीच प्रेम संबंध

👉देवर की प्रताड़ना से परेशान होकर भाभी ने की आत्महत्या

👉जांच पर किया गया अपराध दर्ज , आरोपी गिरफ्तार मामला थाना मरवाही का है दिनाँक 13/3/22 को मालाडाँड़ निवासी उर्मिला मार्को पति बड़कू आर्मो के द्वारा थाना में सूचना दी गई कि ईसकी पुत्री जानकी मार्को आज सुबह घर अंदर अपने साड़ी से फांसी लगा ली है सूचना पर थाना में मर्ग क्रमांक 17/2022 कायम कर पंचनामा में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतका के मृत्यु के संबंध में संदेहास्पद स्थिति पाई गई । उक्त संबंध में थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही को बारीकी से जांच करने हेतु निर्देश दिया गया था । थाना प्रभारी की टीम द्वारा प्रार्थीया एवं साक्षियों का कथन लिया गया जांच कर पाया गया कि करगी कला निवासी चंद्रशेखर जो कि मृतिका जानकी बाई का रिश्ते में देवर लगता था के साथ प्रेम संबंध था और दिनाँक 19/2/22 को रात्रि में जानकीबाई के द्वारा चंद्रशेखर से मोबाइल पर बात करते हुए उसके पति भवन सिंह के द्वारा पकड़ लिया गया था। जो प्रातः चंद्रशेखर के साथ घर से चली गई थी दिनांक 12/3/22 को अपने मायके चंद्रशेखर के साथ गई और अपने मां को बताई कि चंद्रशेखर अब उसे नहीं रख रहा है और परेशान कर रहा है चंद्रशेखर उसका घर को बर्बाद कर दिया है। उसके जीने की इच्छा समाप्त हो गई है । जानकी की मां द्वारा उसे समझाने के बाद सब रात को सो गए थे सुबह उर्मिला बाई देखी तो जानकी बाई घर अंदर अपने साड़ी से फाँसी लगा ली थी। आरोपी चंद्रशेखर के द्वारा मृतिका जानकीबाई को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरण करना पाए जाने से थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 89/ 2022 धारा 306 भादवि कायम किया जाकर आरोपी चंद्रशेखर उर्फ लाला मार्को पिता महीपत मार्को उम्र 25 साल निवासी करगी कला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सम्पूर्ण जांच एवं आरोपी गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मरवाही श्री अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक नवीन मिश्रा एवं महिला आरक्षक ईश्वरी मराबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!