कांकेर जिले के पखांजुर से पहली बार बास्केटबॉल बॉल प्रतियोगिता में शामिल होने लाइफ एकैडमी स्कूल के बच्चे जा रहे राजधानी रायपुर

बिप्लब् कुण्डू पखांजुर–

पखांजुर।
छत्तीसगढ़ के आख़री छोर पर बसा कांकेर जिला के अंतर्गत पखांजुर क्षेत्र जहाँ राज्य के राजधानी की निगाहें जिलों पर होती है वही पखांजुर एक ऐसे जगह पर स्थित है जहाँ जिला मुख्यालय की दूरी 200 किमी की दूरी पर है उसके वजूद कहते है प्रतिभा कही भी होती है जिसका उदाहरण पखांजुर के लाइफ एकैडमी स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया है एक ओर जहां खेल की सभी सुबिधाओं के बाद कई खेल लुप्त होता दिखाई दे रहा है वही पखांजुर जहाँ बच्चों में खेल की भावना इतनी है कि स्कूल की पढ़ाई के साथ साथ खेल को भी जिम्मेदारी से अभ्यास कर आज रायपुर में होने वाले श्री रावतपुरा यूनिवर्सिटी में “आरोहण2022” स्टेट लेवल इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कंपीटिशन बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रही है जो प्रतियोगिता 7,8,9th अप्रैल 2022 तक होना है, जिसपर क्षेत्र के सभी लोगो ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए ख़ुसी जहीर किये है,

जिसपर लाईफ एकैडमी स्कूल के बास्केटबॉल कोच के रवि – का कहना है कि बास्केटबॉल की टीम महज जिला ही नही पूरे संभाग में कम है हमे खुशी है कि हमारे बच्चों ने बहुत मेहनत किया और अपना प्रदर्शन अब राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करने जा रही है मुझे पूरा भरोसा है कि बच्चे बहुत अच्छा खेल कर क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे

बास्केटबॉल टीम के कप्तान जी तरुण-का कहना है बास्केटबॉल खेलना हमे बहुत पसंद है और हमने अपने साथियों के साथ बहुत मेहनत किया है और हम बहुत खुश है कि हमे रायपुर राजधानी में खेलने का मौका मिला है हम हमारी टीम इस प्रतियोगिता को जीतने में पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
06:01