

बिलासपुर। बढ़ती महंगाई का असर अब दूध पर भी पड़ने वाला है। जिला दुग्ध उत्पादक संघ ने चारे की कीमतों में भारी बढ़ोतरी का हवाला देते हुए 21 सितंबर से दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। संघ ने डेयरी संचालकों से प्रति लीटर 3 रुपए अधिक लेने का फैसला किया है। वहीं, डेयरी शॉप वाले अपने कमीशन में 2 रुपए और जोड़ने की तैयारी में हैं। इस तरह उपभोक्ताओं को प्रति लीटर दूध 5 रुपए तक महंगा मिल सकता है।
वर्तमान में शहर में दूध की कीमत 55 से 60 रुपए प्रति लीटर है। नए दाम लागू होने के बाद इसकी न्यूनतम कीमत 55 रुपए से बढ़कर 60 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी।
दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने बताया कि चारे के दाम में पिछले दो सालों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पहले जहां एक कटिया गाड़ी 6 हजार रुपए में मिल जाती थी, वहीं अब इसकी कीमत 16 हजार रुपए तक पहुंच गई है। ऐसे में पुराने दाम पर दूध बेचने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। कई डेयरियां घाटे की वजह से बंद भी हो चुकी हैं।
संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रति लीटर 3 रुपए अतिरिक्त भुगतान नहीं मिला तो दूध की आपूर्ति रोक दी जाएगी।
क्या बदलेगा?
- 21 सितंबर से लागू होंगे नए दाम
- प्रति लीटर दूध 5 रुपए तक महंगा
- न्यूनतम कीमत 60 रुपए तक पहुंच सकती है
- आपूर्ति रोकने की चेतावनी भी दी गई
