
कोटा ,रतनपुर से लोरमी तक ए डी बी के माध्यम से जिन्दल इन्फ्राइस्ट्राक्चर के द्वारा रोड एवं नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है । कंपनी अपने कार्य के प्रारंभ से गुणवत्ताहीन एवं निर्माण कार्य के लेट लतिफी के कारण शुर्खियो में है ।
कोटा नगर मे कंपनी द्वारा नाका चौक से रोड एवं नाली का निर्माण किया जा रहा है । ठेकेदार द्वारा निर्मित नाली एवं सड़क, घटिया एवं खराब इंजीनियरिंग का बेमिसाल नमूना है ।कही उँची नीची नाली,कही सर्पाकर नाली, कही नालियों के कवर पर गड्डे ,ये है जिंदल इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा निर्मित नाली एवं सड़क की विशेषता ।ताजा उदाहरण शैलेष जनरल स्टोर के बाजू मे एक दिन पूर्व फ़िरंगीपारा गमन मार्ग पर होल हो गया ।और यह होल अब दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है ।इस विषय पर वार्ड नं 5की पार्षद सारिका शैलेष गुप्ता ने बताया की जब से यहाँ निर्माण कार्य चल रहा है कई बार ठेकेदार को कराए जा रहे गुणवत्ताहीन कार्य हेतु चेतावनी दी गई ।परन्तु ठेकेदार ने इस पर ध्यान नही दिया उसी सा परिणाम है की फ़िरंगीपारा आवागमन मार्ग पर नाली कवर में होल हो गया ।
युवा भाजपा नेता ऋषि सिंह ठाकुर का कहना है की गुणवत्ताहीन एवं पतले सरिया से ढलाई के कारण यह होल हुआ है । कम्पनी के ठेकेदार (1×1×1)मिटर के रेसियो में नाली का निर्माण किया जाना चाहिये था पर ठेकेदार अपनी मन मर्जी से इस रेसियो में निर्माण कार्य नही कर रहा,तथा नाली के कवर की ढलाई भी 7 इन्च होनी है पर कवर की मोटाई भी 7इन्च से कम है ।इससे मालुम पडता है,की कंपनी एव्ं ठेकेदार ने किस हद तक घटिया निर्माण किया जा रहा है ।
ईस पुरे मामले के विषय जब विभाग के सब इन्जीनियर प्रवीण शुक्ला से बात की तो उन्होने मामले से पल्ला झाड़ते हुए, कहा है नाली धालाई के तुरंत बाद किसी ने अपनी मोटरसाइकिल चढ़ा दी होगी इसलिये ऐसा हुआ ।
बहरहाल देखना यह होगा कि प्रशासन के अधिकारियो के कानों पर कब जू रेगेगी अफसर कब जागेगे जिससे गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य हो सके ।
