बिलासपुर नगर निगम चुनाव में मेयर के लिए 8 और पार्षद के लिए 230 प्रत्याशी मैदान में, 5 लाख 6 हजार से अधिक मतदाता करेंगे इनके भाग्य का फैसला

नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही नगर निगम चुनाव का घमासान तेज हो गया है। प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार के लिए केवल 10 दिन ही है।नाम वापसी के लिए शुक्रवार अंतिम दिन मेयर के लिए दो और पार्षद के 25 दावेदारों ने अपने नाम वापस ले लिए जिसके बाद अब मेयर के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में है।

मेयर के लिए मैदान में बचे 8

मेयर के लिए नामांकन दर्ज करने वाले ननकी राम पटेल ने सबसे पहले अपना नाम वापस लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक के साथ पहुंचे त्रिलोक श्रीवास ने भी अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद अब महापौर की दौड़ में आठ उम्मीदवार बच गए हैं, जिनमे से कोई एक बिलासपुर का 13वा मेयर बनेगा। वैसे तो मुकाबला सीधे-सीधे भाजपा प्रत्याशी एल पदमजा उर्फ पूजा विधानी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक के बीच ही है, लेकिन इनके अलावा इस रेस में बसपा से आकाश मौर्य, आम आदमी पार्टी से खगेश चंद्राकर और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकुमार निषाद, रमा नाविक, रेवती यादव और कमलेश पटेल मैदान में है।

इधर दो दिनों में 41 पार्षद प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद कुल 230 प्रत्याशी 69 वार्डों में चुनाव मैदान में बच गए हैं। इनमें से 23 वार्ड ऐसे हैं जहां सीधे भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला है। शेष सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
नाम वापसी के दौरान गुरुवार को दो और शुक्रवार को 39 पार्षद प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इसके अलावा 6 नामांकन निरस्त भी हुए हैं। अब 69 वार्डों में प्रत्याशियों के संख्या 230 रह गई है। इससे पहले ही वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए उस वार्ड में पार्षद के लिए वोट नहीं डाले जाएंगे। बिलासपुर नगर निगम में 5 लाख 6000 से अधिक मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दो ईवीएम के साथ वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होगी। 11 फरवरी को नगर निगम के 509 मतदान केंद्रों में 2 लाख 51 हजार 322 पुरुष और 2 लाख 54 हजार 771 महिला के अलावा 69 अन्य भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही अब प्रचार का शोर बढ़ने लगा है।

More From Author

सड़क हादसे में अपोलो की स्टाफ नर्स की हो गई मौत, 5 दिन पहले ही किया था ड्यूटी जॉइन

पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर सरवन देवरी में संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।