
पाखंजुर
फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नियत से माओवादियों द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आई.इ.डी लगाया गया था!
थाना कोयलीबेडा के कैंप डुट्टा से लगभग1.5किलोमीटर दुर ग्राम कागबरस की ओर खुडसेल नाला के किनारे सडक किनारे आई.इ.डी प्लांट किये जाने की मुखबिर से सुचना प्राप्त होने पर बी.एस.एफ के जवानों द्वारा सुचना तस्तीक पश्चात घटना स्थल रवाना हुए!
सुचना सही होने पर बी.डी.एस टीम को सुचना करते हुए घटना स्थल पहुंच कर टीम द्वारा आसपास सर्च कराया गया जहा 01नग कुकर आई.इ.डी प्राप्त हुआ जो लगभग 03 किलोग्राम का विस्फोटक पदार्थ का होना पाया गया जिसमे 100 मीटर वायर लगा हुआ था जो बैटरी चलित आई.इ.डी होना पाया गया!
जिसे बी.एस.एफ की बी.डी.एस टीम द्वारा बाहर निकाल कर डिसफ्यूज किया गया!
