पखांजुर
बिप्लब कुण्डू
छतीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ कोयलीबेड़ा के द्वारा माननीय विधायक श्री अनूप नाग जी को तिल के लड्डू के साथ मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ब्लाक अध्यक्ष निवास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सन् 2004 से समस्त कर्मचारियों की बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने हेतु राज्य सरकार तक पहुंचाने के साथ विधान सभा सत्र में शामिल करने हेतु प्रमुखता पूर्वक रखा गया। जिसमें सभी कर्मचरियों को मिलने वाले नये पेंशन योजना को बंद करते हुए ओ पी एस योजना लागू किया जाए ताकि सभी कर्मचारियों को पुढ़ापे की पेंशन रूपी शहारा मिल सके जिसको लेकर अरविंद गाईन, बलविंदर कौर, योगेश कुमार जूर्री , अमित कुमार, असित मण्डल, ढिप मिस्त्री, अरविंद गावड़े, विनोद कुमार, तामेश्वर दरेंद्र, शेषनारायण, होरीलाल साहू, शिशिर सरकार, नरेंद्र ठाकुर, भगत सर फॉरेस्ट, लालमन पटेल आदि अनेक पेंशन विहीन कर्मचारी अधिकारी गण शामिल थे।