हलबा समाज के युवाओं ने विधायक नाग से की मुलाकात, रखी अपनी मांगे , विधायक नाग ने युवाओं की मांगों को पूर्ण करने का दिया भरोसा,युवाओं ने विधायक नाग के व्यक्तित्व एवं उनके कार्यशैली को बताया शानदार

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-29.8.22

पखांजूर—
ग्राम पंचायत बेलगाल, जवेली एवं पिंडी कासा के हल्बा समाज के 50 युवक क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग से अंतागढ़ स्तिथ उनके शासकीय कार्यालय में उनसे मुलाकात कर उनके क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों की मांग की और विधायक नाग से क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा भी की ।

हलबा समाज के युवकों ने विधायक नाग से बांदे बस्ती में हलबा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण, बांदे एवं बेलगाल़ को जोड़ने वाली पी.व्ही.78 में परलकोट स्वागत द्वार का निर्माण, ग्राम पंचायत जबेली के आश्रित गांव बल्लीगढ में बोरिंग निर्माण और बेलगाल के रामायण मंडली के लिए वाद्य यंत्र एवं अन्य उपयोगी वस्तुओ की मांग रखी । मांगों को सुनकर विधायक नाग ने तुरंत सभी को भरोसा दिया की उनकी यह मांग जल्द ही पूरी हो जायेगी ।

विधायक नाग के साथ हलबा समाज के युवाओं की सार्थक चर्चा और उनके द्वारा रखी गई मांग पर विधायक नाग द्वारा दी गई स्वीकृति से हर्षित होकर सभी ने विधायक नाग का आभार व्यक्त किया और कहा की हमने आपके ( विधायक अनूप नाग ) के बारे में जैसा लोगों से सुना था आप वास्तविकता में उससे भी कई शानदार व्यक्ति है आपकी कार्यशैली की वाह वाही प्रत्येक गांव के अंतिम घर तक है युवकों ने बताया की आपने हर समाज, जाति, धर्म, वर्ग को कुछ न कुछ दिया ही है आपके विधायक बनकर अपने साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में वो स्वर्णिम कार्य करके दिखाया है जो छत्तीसगढ़ के 22 वर्षो के इतिहास में कई वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में नही कर पाया होगा ।
युवकों ने आगे कहा की हम सभी युवा है रोजी रोटी के लिए मेहनत करते है एवं कई प्रकार के कार्य करते है उसके बाद थक भी जाते है परंतु हम जब आपके बारे में विभिन्न माध्यमों से देखते सुनते है की आपका सुबह अंतागढ़ के किसी गांव में कार्यक्रम है दोपहर को परलकोट के किसी गांव में कार्यक्रम है शाम को पुनः अंतागढ़ के ही किसी अन्य कार्यक्रम में आप शामिल होते है तो हम भी सोचते है की हमारे विधायक प्रतिदिन पूरे विधानसभा में सुबह से रात तक घूम घूमकर लोगो से मिलते है उनकी समस्याओं को दूर करते है तो यह हमारे साथ साथ सभी युवाओं को प्रेरणा मिलती है और युवाओं ने कहा की कुछ लोगो द्वारा फैलाई गई अपवाह हमारे कानों तक सुनाई देती है लेकिन वे हमारे जरूरत के समय उनके चेहरे नही दिखते । सभी ने विधायक नाग से एक स्वर में कहा की वे हमारी विधानसभा के अब तक के सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि है उनका मुकाबला करना आने वाले एक से डेढ़ दशक तक किसी के लिए संभव नहीं है ।
सीरीज बघेल, देवराज पवार, कपिल देहारी, सोनू पवार, योगेश देहारी, महेंद्र पवार, अजय नेगी, राजवन देहारी, देवेंद्र गुरु, अजय देहारी, मुकेश देहारी, रामकुमार नाग, सोहन नेगी, राकेश पवार, प्रदीप पवार, जगदीश समरथ समेत कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!