भारतीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता पेंड्रा के दूसरे दिवस का पहला मैच सरगुजा विरुद्ध बालको के बीच खेला गया इस मैच के मुख्यातिथि जय दत्त तिवारी जी और टीकादास मराबी जी रहे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पूरे विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी जिसमें मनीष ने 47 और तुषार ने 42 रन का योगदान दिया जिसमें समीर सिंह ने और अभ्युदय और शुभम ने 2 विकेट लिए निर्धारित लक्ष्य को सरगुजा ने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया जिसमें मनीष ने 21 और शुशांत शुक्ला ने 38 रनों के योगदान दिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शुशांत रहे। दूसरा मैच जिसके मुख्य अतिथि आदरणीय जे पी पुष्प जी रहे ये मैच बिलासपुर स्टार्स विरुद्ध आर सी सी भिलाई के बीच खेला गया टॉस जीतकर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन पर सिमट गयी जिसमे देवेंद्र ने 47 रन और निर्मल ने 22 रनों के योगदान दिया धीरज ने 3 विकेट विशाल आदि और निनाद ने 2 विकेट हासिल किये।
आकाश सिंह पवार
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीसी भिलाई की टीम भी 135 रन ही बना सकी जिसमें आदि ने 21 आकिब सौजन्य सुखदेव ने 17 -17 रनों के योगदान दिया इस तरह से ये मैच टाई पर समाप्त होते हुए सुपर ओवर पर गया और सुपर में बल्लेबाजी करते हुए भिलाई ने 11 रन बनाये और 12 का लक्ष्य बिलासपुर को दिया ।
क्रिकेट का रोमांच तब और अधिक बढ़ गया जब सुपर ओवर में टाई हो गया और इस मैच के परिणाम तक पहुचने के लिए ज्यादा बाउंडरी के आधार पर किया गया इस तरह से इस मैच को बिलासपुर ने जीत लिया और अगले चक्र में प्रवेश किया
इस तरह से इस अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एक शानदार सुपर ओवर भी देखने को मिला
आज के कार्यक्रम में विभिन्न अतिथि के रूप में सहयोगी शामिल हुए