तखतपुर में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक ,बागी को किया पक्ष में

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

विधायक  रश्मि सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी की उपस्थिति में कांग्रेस कमेटी की बैठक जिला पंचायत चुनाव को लेकर गुरूनानक धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई जहां क्रमांक 6 के निर्दलीय प्रत्याशी गिरीश मयाराम कश्यप ने कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र पाण्डेय के पक्ष में अपना समर्थन दिया है।
जिला पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि पूरे क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बना हुआ है और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशीयों की जिला और जनपद में निश्चित रूप से जीत होगी। हम सभी को प्रत्येक मतदाता से मिलना है और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताना है इसके साथ ही सरकार की आगामी योजना को भी बताना है एक वर्ष के कार्यकाल में  कांग्रेस की सरकार ने जितना काम किया है वह पिछले 15 वर्षो में नही हो पाया है। प्रदेश महामंत्री  अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस  का हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव में जुट जाना है और हम सभी एक दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलकर काम करेंगे और निश्चित ही हमारे अधिकृत प्रत्याशी की ही जीत होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि जिला एवं जनपद के लिए कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया हुआ है और हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशी का ही प्रचार करेगे और अधिकृत प्रत्याशी ही पार्टी का झण्डा और बेनर का उपयोग कर सकता है यदि कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशी को छोडकर अन्य प्रत्याशी के साथ प्रचार करते हुए जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव आशीष सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद नायक नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास जगजीत सिंह मक्कड संतोष कौशिक बिरझेराम सिंगरौल सुनील शुक्ला बाटू सिंह जितेंद्र पाण्डेय राजेश्वरी कौशिक दिनेश कौशिक घनश्याम शिवहरे शिवनाथ देवांगन शिवबालक कौशिक मुकीम अंसारी परमजीत कौर हूरा हरविंदर हूरा सुनील आहुजा कैलाश देवांगन टेकचंद कारडा अमित भारते अभिषेक पाण्डेय मोहित सिंह राजपूत विमला जांगडे चंद्रप्रकाश देवांगन नट्टू जायसी राजू सिंह ठाकुर राजेश देवांगन शिवेंद्र कौशिक बबलू गुप्ता साबिर जायसी अजय लूथर राहुल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!