घरेलू विवाद में बुजुर्ग पति ने पहले तो पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा और फिर भी खुद भी फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्से में 75 साल के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर बाद में पश्चाताप होने पर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के केशला गांव का है।

मृतक घनश्याम साहू 75 वर्ष और पत्नी इंदिरा साहू 63 के तीन बेटे हैं। एक बेटे की कोरोना के दौरान संक्रमण से मौत हो गई थी। बुजुर्ग दंपति अपने परिवार के साथ रहते थे। गुरुवार- शुक्रवार की रात बुजुर्ग संपत्ति के बीच घरेलू बात पर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने आवेश में आकर पत्नी के गर्दन और शरीर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली। बुजुर्ग पत्नी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जिसकी लहूलुहान लाश बिस्तर पर मिली। इधर हत्या करने के बाद पश्चाताप और पकड़े जाने के डर से पति ने भी बगल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आश्चर्य की बात है कि घर के अन्य सभी लोग सो रहे थे और उन्हें इस घटना की जानकारी तक नहीं हुई। सुबह उठने पर महिला की रक्त रंजित लाश मिली तो वहीं घनश्याम साहू अपने कमरे में फंदे पर लटकता मिला। घटना की सूचना बिल्हा पुलिस को दी गई ।पुलिस जांच कर रही है कि इसके पीछे घरेलू विवाद है या कोई और वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!