हम बात कर रहे हैं पंचायत चुनाव की एक तरफ पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशी को छाप मिलने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं पर हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित ग्राम बंचर की इस गांव में आज तक कोई विकास नहीं हुआ प्रत्याशी जीतने के लिए चाहे वह सरपंच हो या जनपद सदस्य यह जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी यहां आता है बड़ी-बड़ी बातें करता है मैं ऐसा कर दूंगा वैसा कर दूंगा पर जीतने के बाद यहां पर कोई प्रत्याशी कदम नहीं रखता सबसे ज्यादा समस्या इस गांव में है पानी की समस्या इतनी ज्यादा है कि यहां की महिलाएं कई मर्तबा स्वराज अभियान के दौरान ग्राम सभा के दौरान बर्तन लेकर के भी अपना दुख बयां कर चुके हैं पर जनप्रतिनिधि हां बोल कर अभी तक पानी की समस्या से निजात नहीं दिला सका 5 साल बाद चुनाव पुनः आ गया और वही प्रत्याशी दोबारा यहां आकर वही मीठी मीठी बातें कर रहे हैं कि हम इस बार पानी की समस्या का समाधान करेंगे पर ऐसे प्रत्याशियों का क्या भरोसा जो चुनाव के वक्त आए और चुनाव जीतने के बाद नदारद हो जाए और हर बार की तरह ऐसे ही होता है चाहे बात हो सरपंच जी या कोई और ग्राम बंचर में कोई विकास नहीं करता बंचर के वार्ड क्रमांक 11 कोटवार मोहल्ले में पानी की कितनी समस्या है कि सरपंच को कई मर्तबा मोहल्ले वालों ने गुहार लगाई पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ अभी चुनाव सर पर है और अभी आ रहे हैं और मीठी मीठी बातें कर रहे हैं पानी की समस्या का निजात दिलाएंगे नहीं दिला पाते
बंजर मे नहीं बना आज तक एक भी सामुदायिक भवन
बंचर में आज तक एक भी सामुदायिक भवन नहीं बना है और सभी गांव में बन चुका है सामुदायिक भवन पर यहां पर अभी तक भवन का नामोनिशान नहीं ग्राम सभा करने के लिए ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है बाहर में बैठना पड़ता है कहीं बरसात हो तो और समस्या हो जाती है दूसरी बात यहां के छोटे-छोटे बच्चे कुछ कार्य करते हैं तो काफी परेशानियां होती है पर जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देता