

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाजारपारा निवासी जावेद खान के घर से चोरों ने लगभग चार लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना 24 सितंबर की रात की है, जब परिवार गहरी नींद में सो रहा था।
जानकारी के अनुसार, जावेद खान अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे, जबकि दो बच्चे हॉल में सो रहे थे। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इसके बाद उन्होंने आलमारी का लॉकर तोड़कर नकद व जेवर निकाल लिए।
सुबह जब बच्चों ने दरवाजा खोला तो घर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और कीमती सामान गायब था। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि चोरी के बाद चोर पड़ोसी की छत पर पहुंचे, जहां उन्होंने जेवरों को बॉक्स से अलग किया और खाली बॉक्स वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस को मौके से कुछ अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
