ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित ग्राम बंचर मैं 2 वार्ड हैं जिसमें वार्ड क्रमांक 11 से भगवती किशोर महंत निर्विरोध पंच चुनी गई हैं वार्ड 11 के लोगों ने विकास के प्रति इनपर विश्वास जताया है और निर्विरोध बनाकर वार्ड में एक मिसाल पेश किए हैं भगवती महंत जोकि पत्रकार किशोर महंत की पत्नी है और उनका व्यवहार कुशल है और और सभी से उनका अच्छा परिचय है इस कारणवश उनकी पत्नी निर्विरोध पंच चुनी गई है और वार्ड 11 की समस्या का समाधान करने की भरपूर कोशिश करेंगी यही उनकी इच्छा है खास करके पानी की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी