रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में प्रदेशभर से 1500 से ज्यादा नेता शामिल हुए। मीटिंग में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज का रिव्यू किया गया। इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लता उसेंडी को मंत्री बताया। हालांकि बाद में भूल सुधार की, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि अभी मंत्री बनी नहीं है। इसके बाद हॉल में तालियां बजने लगीं। मुस्कुराकर खट्टर बोले, मंत्री बनाने की बात से उत्साह आया होगा चलिए अच्छी बात है।
केंद्रीय विद्युत-आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विद्युत विभाग के अंतर्गत लाइन-लॉस को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों, स्मार्ट मीटर की स्थापना, विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में विद्युतीकरण और बिजली उत्पादन के लिए कोयला की उपलब्धता की समीक्षा की।
उन्होंने आवासन और शहरी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, स्मार्ट सिटी मिशन और राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। साथ ही इन योजनाओं के लिए फंड देने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में तेजी से काम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ जल्दी ही ‘पावर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पा लेगा। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में किसानों और छोटे कामगारों के लिए बिजली की उपलब्धता में सुधार आया है।
किसानों को तीन एचपी तक की सिंचाई पंपों में सालाना छह हजार यूनिट तक और तीन से पांच एचपी के पंपों में साढ़े सात हजार यूनिट तक के बिजली बिल में छूट दी जा रही है। CM ने केंद्रीय मंत्री से पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृति के लिए लंबित 19 हजार 906 आवास और विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए आवेदनों के अनुरूप राज्य के करीब 50 हजार आवासों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 2008 में पंचायत, विधानसभा और लोकसभा में हमारे सदस्य थे। इस बार हम फिर से वही जीत दोहराने का प्रयास करेंगे।
कांग्रेस की बैठक को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव बोले- सभी राजनीतिक दलों को अपनी गतिविधियां करने का अधिकार है। कांग्रेस की अभी समीक्षा बैठक हुई है। हम सब ने देखा कैसे एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप हुआ। फिर से बैठक कर रहे हैं वहां भी यही होने वाला है, कांग्रेस ने जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता को छला धोखा दिया, छत्तीसगढ़ की जनता कभी कांग्रेस पर भरोसा करने वाली नहीं है।
अरुण साव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार जो एनडीए की सरकार बनी है, यह 62 साल के बाद किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का जनादेश मिला। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जितनी सीट लेकर आई है उससे ज्यादा सीट अकेले भाजपा की आई है।
99 सीटें जीतकर जिस प्रकार से कांग्रेस जीत की खुशियां मना रही है यह कांग्रेस की दुर्दशा को बताता है और देश में भ्रम फैलाकर झूठ बोलकर जो राजनीति कर रहे हैं उसे पर जनता ने करारा जवाब दिया है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
इससे पहले मंगलवार को प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी बैठक में आगे की रणनीति तय करेगी। प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाई है।
नितिन नबीन ने कहा कि जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के अभियान तय किए जाएंगे। निश्चित रूप से आने वाले समय में निकाय और पंचायत चुनाव भी हैं। इन चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी इस पर भी नेताओं से चर्चा की जाएगी।
इस बार कार्य समिति की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर या एकात्मक परिसर में नहीं हुई। ये बैठक दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में रखी गई । इसे लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री ने बताया कि पहली बार प्रदेश कार्य समिति की बैठक कार्यालय से बाहर रखी गई है।
कार्यसमिति की बैठक को बड़ा रूप दिया गया है। यही वजह है कि कार्यक्रम के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर की जगह पर राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम को चुना गया है।
रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और CM साय ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की।
इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी रिव्यू किया गया।
प्रदेश कार्य समिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश कोर कमेटी के लोग, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी मोर्चों के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक, अलग-अलग संभागों के प्रभारी, जिला संगठन के पदाधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में नगर निगम महापौर, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्षों को भी बुलाया गया । सभी को आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए कमर कसने को कहा गया। बड़े नेताओं ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्षद और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके लिए काम किया, अब बड़े नेताओं की बारी है कि वे अपने पार्षद प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के लिए काम करें।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद
राजधानी रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के संयोजक राजेश अवस्थी , सहसंयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र दास, शरद श्रीवास्तव, भानु सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश अवस्थी द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई।
तस्वीरों में झलकियां