मोटरसाइकिल जब्त सागौन का लट्ठा जब्त ,वन विभाग की कार्रवाही

पाखंजुर
बिप्लब कुण्डू 
अंचल में लगातार वन अपराधियो पर लगाम कसने वन विभाग की रात्रि गश्त टीम सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है। वह परिक्षेत्र अधिकारी कापसी दिनेश तिवारी ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक लेकर अपने अपने बीट ,वन सर्किल एरिया में अवैध कटाई पर रोक के लिए निगरानी रखने की बात कही इसके लिए ग्राम वन सुरक्षा समिति से भी सहायता लेने को कहा । वनों के विदोहन पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जजागरूकता अभियान चला रही है । इसी प्रकार एक मामले में वन विभाग ने अपनी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई । बता दे कि पूर्वांन सरकार पिता निरंजन सरकार ग्राम पीवी 9 अपने मोटरसाइकिल से सागौन स्लीपर का अवैध परिवहन कर रहा था जिसको वन विभाग की टीम ने पकड़ा ।बता दे कि आरोपी अपने हीरो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 29-बीसी-2521 में करीबन 12 बजे सागौन का 1 एक लट्ठा बांधकर उसे किसी अज्ञात के पास बेचने ले जा रहा था जिसकी गोपनीय सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश तिवारी ने घेराबंदी कर आरोपी के कब्जे से ( 1.30 ×0.25×0.20 ) 0.065 घनमीटर का एक इमारती सागौन स्लीपर बरामद की वही आरोपी के विरुद्ध वन अपराध मामला 7041/23 पंजीबद्व कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!