
आकाश दत्त मिश्रा

सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह रामायण चौक के पास गुरुवार रात एक किशोर की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारण माना जा रहा है। रामायण चौक निवासी 17 वर्षीय राकेश यादव का मोहल्ले के कुछ युवकों से विवाद था। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया ।हमला करने के बाद हमलावर भाग निकले थे। जब घायल राकेश को लोगों ने देखा तो उसे इलाज के लिए लेकर गुरुवार रात को सिम्स पहुंचे , लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर सरकंडा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक अजय यादव 17 वर्ष का था। नाबालिक की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
