किशोर महंत कोरबा

 उरगा में चोरों ने एक केटरर्स को बड़ी चपत लगाई। उसके मकान से 5 लाख की चोरी कर ली गई। इसमें नगदी और जेवरात शामिल है। टीआई ने बताया कि मुख्य मार्ग पर ढाबा के बगल में बंटी हलवाई का मकान है। चोरों ने पिछली रात यहां का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। आलमारी और कुछ दूसरे सामानों को निशाने पर लेने के साथ नगदी रकम सहित 5 लाख का सामान पार कर दिया गया है। घटना की जानकारी वरिष्इ अधिकारियों को दी गई है। स्नेफर डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के अलावा कई थानों के प्रभारी इस मामले की जांच पड़ताल करने में लगे हुए हैं। अब तक कोई खास सुराग नहीं मिल सके है। इससे पहले उरगा थाना क्षेत्र के पहंदा सहित तीन स्थानों पर पीडीएस दुकानों को चोरों ने निशाना बनाने के साथ लाखों का माल उड़ाय था। इनमें से एक मामला सुलझाया गया है।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!