
विश्व पल्स पोलियो तथा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत बिलासपुर जिले में 19 जनवरी दिन रविवर को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलायी गयी।जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या 3 लाख, 16 हजार , 386 है,,जिसके विरुद्ध जिले को पोलियो के 3लाख 79 हजार 800 डोज प्राप्त हुए हैं।पल्स पोलियो अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले में 1948 पोलियो बूथ बनाए गए,,जहां 305 पर्यवेक्षक तथा 4450 कर्मचारी तैनात किये गए , जिसमें बिलासपुर शहर के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 290 पोलियो बूथ बनाए गए।शहर में लगभग 1 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने का टारगेट रखा गया है।शहरी क्षेत्र में सुपरविजन कार्य के साथ साथ 15 मोबाईल टीम का भी गठन किया गया है,,जो सतत रूप से कार्यक्रम की निगरानी कर रहे है।राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है,,ताकि बिलासपुर जिला पोलियो मुफ्त हो सके।बिलासपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ नगर विधायक शैलेष पाण्डेय के द्वारा डेढ़ वर्ष की बच्ची मृद्धिका आदिले को शहरी दवाखाना गांधी चौक में पोलियों की दवा पिला कर किया गया
,,साथ ही शुभारंभ अवसर पर डॉक्टर अमर सिंह ठाकुर,राज्य टीकाकरण अधिकारी,डॉक्टर प्रमोद महाजन,,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डॉक्टर के के जायसवाल नोडल अधिकारी और डॉक्टर. मनोज सैमुएल समेत अन्य चिकित्सक अधिकारी उपस्थित रहे।इसके अलावा भी बच्चों की टारगेट पूरी करने तथा पोलियो मुक्त बनाने जिला अस्पताल,सिम्स,रोटरी क्लब समेत अन्य स्थानों में पल्स पोलियो अभियान चलाकर दो बून्द जिंदगी की शून्य से पांच वर्षों तक के बच्चों दिया गया।
