पोंगल पर्व पर रेलवे क्षेत्र स्थित कोदंड रामालयम में उमड़े श्रद्धालु , दक्षिण भारतीय परंपराओं के साथ की गई पूजा अर्चना

बिलासपुर, रेल्वे परिक्षेत्र, एन ई कालोनी में स्थित श्री रामजी एवं श्री बालाजी मंदिर में दिनांक 14 जनवरी को दिनभर ही श्रद्धालुओं से उमड़ी भीड़ श्रद्धालु भगवान का पूजा अर्चना कर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त की।सुबह 5 बजे मंदिर के सामने लकड़ी इकट्ठा कर जलाकर अग्नि देवता का आर्शीवाद लिये, जिससे घर का नकारात्मक नष्ट हो और घर का सकारात्मक वातावरण बना रहे। इसके उपरांत सुबह 5 बजे भगवान के मुलमूर्तियों को पन्चामृत से महाभिषेकम किया गया भगवान को नया वस्त्र धारण कर, फूलों से सजावट कर पूजा, अर्चना एवं आरती किया गया, इस विशेष पूजा को सर्वश्री आलोक अग्रवाल पत्नी श्रीमती गीता अग्रवाल, वाई वेंकट रमन्ना पत्नी श्रीमती लक्ष्मी एवं वाई श्रवण कुमार धर्मपत्नी श्रीमती रश्मी जी ने पूजा करवाया।

सुबह 10 बजे भगवान श्री बालाजी कल्याणम किया गया। इस विशेष पूजा सर्वश्री गुरुमूर्ति पत्नी कुसुम कुमारी, जी एस एन राजू पत्नी श्रीमती पदमा एवं वेल्गुल्ला हेमंत पत्नी श्रीमती भारती ने पूजा करवाया। ये सभी विशेष पूजा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पिछले 1 महीने से धानुर्मास में विष्णु भगवान का पन्चामृत से अभिषेक नहीं किया जाता है, सिर्फ पूजा, अर्चना, आरती कि जाती है और गोदाम्बा देवी कि हल्दी कुमकुम से पूजा अर्चना आरती की जाती है। इस दिन भगवान श्री बालाजी कल्याणम कर गोदाम्बा देवी कि पूजा की समापन्न किया जाता है, ये सभी पूजा अनुष्ठान मंदिर के पंडित सूर्य प्रकाश शर्मा जी, नाराययन्न आचार्लु एवं आदित्या के द्वारा किया गया। इस दिन से शुभ कार्य जैसे शादी, मुंडन आदि जैसे कार्य प्रारंभ की जाती है। गरीबों में अन्नदान एवं वस्त्र दान किया गया। श्री बालाजी कल्याणम के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद चक्र पोंगली वितरण की गयी।

आज 15 जनवरी को मकर संक्रांति त्यौहार की जायेगी। मकर संक्रांति के दिन भक्तों के द्वारा परिवार के प्रियजन जो स्वर्गवास हो गये उनके आत्मा कि शांति के लिये पंडितों से शांति पाठ कराकर दान पुण्य की जायेगी।

पूजा अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान को नियम एवं सुचारू रूप से करवाने हेतू मंदिर समिति के सदस्य जिसमें आर. वीरास्वामी (अध्यक्ष), पट्नायक विपिन प्रसाद (कार्यवाहक अध्यक्ष), एस. साई. भास्कर (सचिव), रविकन्ना ( सह सचिव), पी.धर्मा राव (कोषाध्यक्ष), ई. सिम्माचलम ( सह कोषाध्यक्ष), पंच प्रबंधक सदस्य (बी. शंकर राव, एल श्री निवास, प्रभाकर राव, जी. एस. प्रकाश टी. राजेश) ने निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!