


गांव का 19 वर्षीय युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को शादी के नाम पर भगाकर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, इस कारण से बलात्कार के आरोप में पचपेड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। गांव की नाबालिग लड़की गायब हुई तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसकी दोस्ती ग्राम लोहरसी में रहने वाले 19 वर्षीय नंदकिशोर साहू से थी। पुलिस ने इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी नंदकिशोर साहू अपने नाबालिग कथित प्रेमिका को भगाकर अपने गांव लोहरसी ले गया था , जहां दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। पुलिस युवती के परीक्षण के बाद अपहरण के साथ बलात्कार की भी धारा जोड़ी। साथ ही आरोपी के खिलाफ 5, 6 पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया और नाबालिक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

