शिवम राजपूत
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण अंचल मझगांव के आवास पारा मोहल्ले की 17 वर्षीय नाबालिग ने लाइनोल की रस्सी से घर के मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा कोटा थाना को दिया गया । तब पुलिस मृतिका के घर पहुंची। जहां पर उसने परिजनों से पूछताछ पंचनामा बयान लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया । समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने परिजनों को मृतिका की शव को अंतिम दाह संस्कार के लिए सौंप दिया । वहीं इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।
इस संबंध में कोटा पुलिस के द्वारा बताया जाता है कि कुमारी प्रेमलता विश्वकर्मा पिता सहस राम विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष मझगांव आवास पारा की निवासी है । जो कि अपनी मम्मी श्रीमती राजकुमारी विश्वकर्मा के साथ मझगांव के आवास पारा मोहल्ले में रहती थी । मंगलवार की शाम 5:30 बजे करीब उसके मामा रामफल विश्वकर्मा को सूचना मिला की उसकी भांजी फांसी लगाकर अपने मकान के अंदर आत्महत्या कर लिया है ।
तब वह सूचना पाकर अपने भांजी के घर पहुंचा । तब उसने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है । जिसे वह धक्का दिया । लेकिन वह नहीं खुला । तब दरवाजे के चौपाट के बीच से देखा तो उसकी भांजी प्रेमलता मकान की लकड़ी मयार में लाइनोल की रस्सी को बांधकर दूसरे छोर को गला में बांधकर फांसी पर लटकी मृत है । तब उसने कोटा थाना में पहुंचकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया । कोटा पुलिस जिसके बाद मृतिका के घर पहुंची । जहां पर परिजनों से पूछताछ पंचनामा बयान लेने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया । बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने परिजनों को अंतिम दाह संस्कार के लिए शव को सौंप दिया है । वही इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है । पुलिस का कहना है कि मृतिका ने फांसी क्यों लगाई कारण अज्ञात है ।