71 वें गणतंत्र दिवस परेड की चल रही तैयारी ,ताम्रध्वज फहराएंगे तिरंगा, 24 को फुल ड्रेस रिहर्सल

प्रवीर भट्टाचार्य

आगामी रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। 71 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य परेड का आयोजन बिलासपुर में हमेशा की तरह इस बार भी पुलिस मैदान में किया जाएगा। मुख्य समारोह की तैयारी इन दिनों जोरों पर है। पुलिस मैदान में रोजाना स्कूली बच्चों और अर्ध सुरक्षा और पुलिस बल के जवानों को तैयारी करते देखा जा सकता है। बिलासपुर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह 9:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ध्वजारोहण करेंगे । यहां परेड कमांडर के नेतृत्व में दूसरी बटालियन सकरी, जिला पुलिस बल महिला और पुरुष, एनसीसी सीनियर और जूनियर कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स के साथ पहली बार स्टूडेंट ऑफ पुलिस कैडेट भी परेड का हिस्सा बनेंगे।

परेड कमांडर के नेतृत्व में 14 टुकड़िया मार्च पास्ट कर मंच को सलामी देंगे।  हर्ष फायर, शांति संदेश, मार्च पास्ट के निरीक्षण और मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात यहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की छटा बिखरेगी।  गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस मैदान में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे , जिसके लिए शासकीय महारानी उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा, देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सहित कई स्कूली बच्चों का चयन किया गया है। सरकंडा स्कूल की  200 छात्राएं विशेष परिधान में अपनी प्रस्तुति देंगी।  इस दौरान राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, घुरवा बाड़ी को भी प्रस्तुतियों से साकार किया जाएगा। वहीं इस दौरान स्कूली छात्राएं छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोकनृत्य सुआ, पंथी आदि की भी प्रस्तुति देंगी । छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित त्योहार और पर्वों की जीवंत झांकियां भी इसी दौरान पेश की जाएगी, जिसकी तैयारी इन दिनों स्कूली बच्चे कर रहे हैं। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की करीब ढाई सौ छात्राएं रोज मैदान में पहुंचकर अभ्यास कर रही हैं। संस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा यहां सामूहिक  पीटी की प्रस्तुति भी होगी । मार्च पास में 10 स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे,  इनमें बर्जेस स्कूल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम, प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल, सेंट जोसेफ, सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर, मिशन स्कूल, छत्तीसगढ़ स्कूल आदि स्कूलों के बच्चे शामिल हैं। बच्चों के कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात यहां विभिन्न सरकारी विभागों की नयनाभिराम झांकी प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें शासन की योजनाओं को दर्शाया जाएगा, तत्पश्चात नागरिक और पुलिस सम्मान से विशिष्ट जन अलंकृत किए जाएंगे। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकी के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 26 जनवरी रविवार को होने वाले 71 वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में जुटे अर्धसैनिक बल और स्कूली बच्चे आगामी 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। इस वर्ष 26 जनवरी पर मौसम साफ रहने की उम्मीद है, साथ में उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी गणतंत्र दिवस समारोह देखने पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!