

बिलासपुर। नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा 10वीं के छात्र की मौत के बाद उठे आंदोलन के दबाव में विद्यालय प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और स्कूल को हॉस्टल की साफ-सफाई एवं मरम्मत के लिए 8 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। फिलहाल प्रदीप झा को प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
बेलगहना निवासी हर्षित यादव (कक्षा 10वीं) की तबीयत 22 नवंबर को अचानक बिगड़ गई थी। परिजनों ने बताया कि छात्र निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित था और हॉस्टल में ही खराब हालत में पड़ा था। आरोप यह है कि विद्यालय प्रबंधन से बार-बार वाहन व्यवस्था की मांग करने के बावजूद मदद नहीं मिली। मजबूरी में पिता जयप्रकाश यादव ने बेटे को बाइक पर बैठाकर बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां अगले दिन सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद छात्र के पिता ने नवोदय प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए, विशेषकर इस बात को लेकर कि हॉस्टल में बुनियादी सुविधाएँ जैसे खिड़की और दरवाजे तक ठीक हालत में नहीं हैं। घटना के विरोध में नवोदय विद्यार्थी और ग्रामीणों ने मिलकर आंदोलन किया और प्राचार्य को हटाने की मांग की थी।
एससी लेखराज मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य को पद से हटा दिया गया है। साथ ही हॉस्टल की साफ-सफाई, मरम्मत और सुविधाओं में सुधार हेतु 8 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रबंधन का कहना है कि जांच जारी है और छात्रावास में सभी आवश्यक सुधार जल्द शुरू किए जाएंगे।
