शिवम सिंह राजपूत

 पिछले 4 दिनों से लापता बुजुर्ग की तालाब में डूबी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई । चपोरा के खूंटा पारा में रहने वाले 61 वर्षीय बलराम श्यामले 26 जनवरी को अपने लिए दवा लेने मेडिकल स्टोर गए थे, जिसके बाद से वे घर नहीं लौटे थे, चूंकि बलराम श्यामले झोलाछाप डॉक्टर भी थे और वे अपनी साइकिल में घूम घूम कर ग्रामीणों का इलाज किया करते थे इसलिए परिजनों को लगा कि वे इस बार बहु इलाज करते हुए कहीं दूर निकल गए होंगे ।हालांकि उन्होंने इस बीच सभी जान पहचान वालों के बीच बलराम श्यामले की तलाश जारी रखी। इसी कोशिश में गुरुवार को खैरा के अमलईहा तालाब में साइकिल के साथ उनकी डूबती हुई डूबी हुई लाश लोगों ने देखी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को तालाब से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान बलराम श्यामले के रूप में हुई।

लोग हैरान है कि दवा लेने निकले बलराम श्यामले कैसे तालाब में डूब गए। साइकिल के साथ तालाब में डूबने की बात किसी के गले नहीं उतर रही। वही उनकी हत्या भी किसने  और क्यों की होगी यह भी अभी अनसुलझा है ।पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बलराम श्यामले की हत्या हुई है या फिर दुर्घटनावश उनकी जान गई या फिर उन्होंने खुदकुशी कर ली। फिलहाल बुजुर्ग बलराम शामले की मौत पर रहस्य बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!