
आलोक मित्तल

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और स्टाफ के साथ टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 के नागपुर छोर पर तड़के जांच कर रही थी। स्टेशन पर मौजूद लोगों से पूछताछ की रही थी इसी दौरान पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा । संदेह होने पर जीआरपी एवं आरपीएफ टास्क टीम ने घेराबंदी कर तरियापार चांपा निवासी आनंद दास महंत को पकड़ा जिसके पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल प्राप्त हुआ। युवक ने बताया कि यह मोबाइल उसने 1 दिन पहले बिलासपुर के ओवर ब्रिज के पास से यात्री से पार किया था मोबाइल की कीमत ₹16000 है। चोरी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर उससे मोबाइल जप्त कर लिया गया।
