
आलोक

गौरेला में रहने वाली नाबालिग छात्रा 5 सितंबर सुबह 9:30 बजे घर से स्कूल गई थी फिर वापस ही नहीं लौटी। रिश्तेदारों ने आसपास और परिवार में पता किया लेकिन कुछ पता न चलने पर गौरेला में उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया।
इसी से मिलता-जुलता मामला मरवाही का है, जहां दो बहने 27 अगस्त से गायब थी। पुलिस ने पता किया तो पता चला कि गौरेला से गायब नाबालिग को एक युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया है। साइबर टीम की मदद से नाबालिग को भगाने वाले 21 वर्षीय बबलू पनिका का लोकेशन मुंबई में मिला, जिसके बाद एक टीम वहां पहुंची और बबलू पनिका के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया। पता चला कि बबलू नाबालिक लड़की को शादी के इरादे से भगा कर लाया था और उसके साथ पत्नी जैसा बर्ताव कर रहा था, इसलिए पुलिस ने अपहरण के साथ बलात्कार और 6 पोक्सो एक्ट भी बबलू पनिका पर लगाया है।
इधर घर से भागी चचेरी फुफेरी बहन अपने दूर के रिश्तेदार के घर ग्राम ओड़गी में मिले। पुलिस ने उन्हें बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।

