

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र में किराना दुकान में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गया गुटखा, बीड़ी व सिगरेट सहित करीब 5 हजार रुपये का माल जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार साहू (43 वर्ष), निवासी ग्राम जरौंधा ने थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात अज्ञात चोर ने उनकी साहू किराना दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और पान मसाला, सिगरेट व बीड़ी के लगभग 45 से 50 पैकेट चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही बुधराम जगत पिता भुवन सिंह जगत, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम अमने थाना कोटा, जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी किए गए कुछ सामान को उसने शनिचरी बाजार, बिलासपुर में ग्राहकों को बेच दिया तथा प्राप्त राशि खर्च कर दी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शेष बचे चोरी के सामान में 15 पैकेट राजश्री गुटखा, 15 पैकेट विमल गुटखा (केपी हित), 1 पुड़ा जयंती बीड़ी, 5 कट्टा सोल्जर बीड़ी एवं 5 पैकेट चार्म्स सिगरेट कुल कीमत लगभग 5,000 रुपये जप्त किए।
पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी बुधराम जगत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। तखतपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है।
