शिवम सिंह राजपूत
धान की सरकारी खरीद के बीच लगातार अवैध धान की बिक्री के बाद अब धान चोरी का भी मामला सामने आया है रात करीब 3:15 बजे लखराम के सिंघरी मंडी धान खरीदी केंद्र में तीन चोर घुस आए जिन्होंने धान से भरी 2 बोरियां अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। इस बीच चौकीदार कन्हैय्या लाल साहू ने चोरों को देख लिया जिसके शोर मचाने पर चोर धान की बोरी वहीं छोड़कर भाग गए । भागते चोरों ने वही अपना स्कूटी क्रमांक cg10 ईपी 864 6 को भरवीडीह में सड़क किनारे छोड़ दिया जिसे चौकीदार कन्हैया लाल साहू ने धान मंडी लाया, वही खरीदी केंद्र से धान चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रतनपुर थाने में चोरी के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है।