एसईसीएल मुख्यालय के सामने मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल का उग्र धरना प्रदर्शन

कर्मचारियों की बर्खास्तगी के उपरान्त भविष्यनिधि एवं पेंशन राशि के भुगतान के संबंध में पत्राचार के बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज

बिलासपुर। क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्यनिधि एसईसीएल बिलासपुर को मनेंद्रगढ़ विधायक ने विधिवत पत्र लिखकर बर्खास्त कर्मचारियों के भविष्यनिधि के संबंध मे यथाशीघ्र निर्णय लेने कहा था। जिसपर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोई पहल नही किये जाने से नाराज़ विधायक साथ अपने समर्थकों और बर्खास्त कर्मचारियों की उपस्थिति ने आठ फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्खास्तगी के उपरान्त भविष्यनिधि एवं पेंशन राशि के भुगतान नहीं करने को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्यनिधि एसईसीएल बिलासपुर स्मरण पत्र जारी करते हुए आगामी 08/02/22 को कार्यालय के सामने एक दिवसीय उग्र धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। श्री जायसवाल ने अपने सन्दर्शित पत्र को अवलोकन करने की बात कहते हुए अंकित किया है की मेरे पत्र क्र0 SECL / BSP/IR/2021 / 34 / 12 date 03 / 04 / 2021 isud by General manager ( P&A) SECL Bilaspur, and the legal opinion dated 27/06/2020 of Smt Manindar Acharya, Additional Solicitor General of india के अनुसार बर्खास्त के बाद सेवांत लाभ को कोई भी दावा प्रबंधक द्वारा नहीं रोका जा सकता एवं उनको अविलम्ब भुगतान करना है,
श्री जायसवाल ने बताया कि उनके पत्र के प्रत्योत्तर में एसईसीएल के द्वारा ना कोई पत्र आया, ना कोई साकारात्मक पहल की गई। इस हठधर्मिता, उपेक्षापूर्ण, अडियल रवैये से क्षुब्ध होकर पीड़ित परिवार एवं मेरे सहयोगियों के द्वारा निर्धारित तिथि 08/02/2022 को एसईसीएल कार्यालय के सामने उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष जिम्मेदारी एसईसीएल की होगी । अन्यथा आप पत्र का अवलोकन कर आगामी दिवस से पहले बर्खास्त श्रमिको की बकाया राशि उनके खाते में जारी करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!