धन नहीं अब हो रही धान की चोरी , तखतपुर में 41 कट्टी धान चुरा ले गए चोर

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

घर की पर्छी में रखें 41 कट्टी धान को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भा द वि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम पदमपुर में रहने वाले तुलसी लहरे खेती किसानी का काम करता है 03‌फरवरी  के रात्रि खाना खा कर घर में सोया था कि लगभग 12.30 बजे कुत्ता भोकने पर नींद खूल गया खुलने के बाद घर के दरवाजा खोलकर बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन नही निकल पाया बाहर से दरवाजे को किसी ने बंद कर दिया था। तो टंगिया से दरवाजा को तोडने का प्रयास किया नही टूट पाया फिर लडकी रीना बाहर निकलकर दरवाजा का सिटकनी खोली घर के बाहर आया तो देखा कि परछी में रखे धान 41 कट्टी 6444 धान पतला लगभग 17 क्विंटल किमती 25500/रू को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चारपहिया वाहन में भरकर चोरी कर ले गया 
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!