

भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र निर्माण से पहले आम लोगों का सुझाव संग्रहण कर रही है, इसके लिए भाजपा जन घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे विजय बघेल इन दोनों बिलासपुर में है , जो अलग-अलग वर्गों से मुलाकात कर उनकी रायशुमारी ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, वरिष्ठ पार्षद विजय ताम्रकार ने दुर्ग सांसद विजय बघेल से सौजन्य मुलाकात कर उनसे चुनाव घोषणा पत्र के संबंध में बातचीत की और उन्हें आम छत्तीसगढ़िया के मन की बात संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

