
तखतपुर- अज्ञात चोर ने कोठे से 20 नग बकरा बकरी को चोरी कर लिया है जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भकुर्रानवापारा निवासी रामाधार पटेल पिता मिठ्ठु लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 28 जनवरी को वह बकरी चराकर 20 नग बकरी को कोठे में बांध दिया और घर में जाकर सो गया। जब 29 जनवरी को सुबह जब देखा तो वहां से 20 नग बकरी कीमत लगभग 80 हजार रूपए को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
