पखांजूर से बिप्लब कुंड

पखांजूर।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ग्राम आमाकड़ा में झलमलको लया लयोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम का वृहद आयोजन संपन्न हुआ था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे । इस कार्यक्रम का आदवासी समाज के एक वर्ग द्वारा जमकर विरोध कर कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया था साथ समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल ना होने की अपील भी किया गया था । इसी संबंध में आयोजनकर्ताओं के विरोध करने आदिवासी समाज ने बुधवार को बैठक कर छः गांव के आयोजन समिति के 19 लोगों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया।
अन्तागढ के गोंडवाना भवन में आदिवासी समाज की बैठक हुई बैठक में अन्तागढ गोंडवाना समन्वय समिति एवं आदिवासी समाज युवा प्रभाग के पदाधिकारियों ने झलमलको लया लयोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की गोंडवाना समन्वय समिति के अध्यक्ष संतलाल दुग्गा ने कहा झलमलको लया लयोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम आदिवासियों का अपमान हुआ है अठारह गढिया पेन संयुक्त कडा का अपमान करने वाले आयोजन समिति के लोग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा झलमलको लया लियोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को बुलाकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे आयोजन कर दिये जहाँ ना क्षेत्र के मांझी आये और ना ही क्षेत्र के गायता पुजारी आये जबकि आदिवासी समाज में किसी भी धार्मिक सामाजिक आयोजन में मांझी, गायता, चालाकी, पुजारियों के बिना आयोजन नहीं किया जाता झलमलको लया लयोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम आठ अप्रैल को अन्तागढ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कलेपरस के आश्रित ग्राम आमाकडा में आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित हुए थे

गोंडवाना समन्वय समिति के अध्यक्ष संतलाल दुग्गा ने बताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विरोध नहीं किया गया पर आदिवासियों के अठारह गढिया पेन संयुक्त कडा के अपमान पर कार्यक्रम का विरोध किया था ।आयोजन समिति के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोलर परगना क्षेत्र के चौरासी गांव के गोंडवाना समाज के लोगों ने दूरी बना ली थी लेकिन कलेक्टर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरे जिले से पंचायतों के माध्यम से स्व सहायता समूह अधिकारी कर्मचारियों को बुलाकर भीड़ दिखाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अठारह गढिया पेन संयुक्त कडा के बिना अनुमति और तीन गुटागं दर्रो, ध्रुवा, पोटाई की बगैर सहमति के झलमलको लया लयोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम कर गोंडवाना समाज को नीचा दिखाने का वाले आयोजन समिति के छः गांव आमाकडा, मुरामेर, तारलकट्टा, कट्टापारा, बडे जैतपुरी, सिरसांगी के आयोजन समिति के लोगों को गोंडवाना समन्वय समिति के माध्यम बहिष्कृत किया जाता है और 23 अप्रैल को भीरावही में जिला गोंडवाना समन्वय समिति की बैठक में और 24 अप्रैल को रायपुर प्रदेश गोंडवाना समन्वय समिति की बैठक में झलमलको लया लियोर गोटुल रच्चा उतसव कार्यक्रम का विरोध किया जायेगा।
इस अवसर पर बैठक में जिले से आये समाज के प्रतिनिधियों के अलावा अलावा अन्तागढ गोंडवाना समन्वय समिति के संरक्षक बीरसिह उसेंडी, नंदलाल पोटाई, प्रफुल्ल मंडावी, रमेश मंडावी, चरण पोटाई,अंकालू पोटाई, श्यामू मरकाम, असाऊ आचला आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!