विद्या विनोबा नगर में लंबी मांग के बाद बनी पुलिया में भी मौजूद खामियों के चलते एक बार फिर करना पड़ रहा है मरम्मत कार्य ,आवाजाही में लोगों की दिक्कत बरकरार

कैलाश यादव

विद्या विनोबा नगर मुख्य मार्ग से शिव मंदिर जाने वाली सड़क पर हाल ही में बनाए गए पुलिया को तोड़कर फिर से मरम्मत मत करना पड़ रहा है । हमने पहले भी बताया था कि यहां नाली के ऊपर स्लैब डालकर कलवर्ट बनाया गया था लेकिन स्लैब के बीच में काफी गैप होने से यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी, जिसके बाद नगर निगम द्वारा यहां ढलाई कर पुलिया का निर्माण किया गया। लेकिन जब निर्माण कार्य पूरा हुआ तो पता चला कि ढाले गए स्लैब के अलावा बीच में अलग-अलग स्लैब लगे हुए हैं जो समतल नहीं है। पुलिया समतल ना होने से यहां लोगों को आवाजाही में फिर से दिक्कत होने लगी।

दोनों ओर ढलाई और बीच में स्लैब की वजह से पुलिया उबड़खाबड़ बन गया, इससे दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा और साइकिल चलाने वाले लोगों को परेशानी होने लगी। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। शिकायत के बाद एक बार फिर ठेकेदार द्वारा यहां सुधार कार्य किया जा रहा है। साथ ही नए बने पुलिया में दोनों और ढलान ना होने से भी लोगों को पुलिया पर चढ़ने में धक्के लगा रहे हैं। इसे भी ठीक किया जा रहा है।
लोगों की शिकायत है कि गैर अनुभवी ठेकेदार के कारण यह समस्या सामने आई है। वही इस बात पर भी हैरानी जताई जा रही है कि आखिर निगम के काबिल इंजीनियरों ने कार्य का किस तरह से मोनिटरिंग किया था और उनकी नजर में यह खामी कैसे नहीं पड़ी।


फिलहाल एक तरफ भले ही पुलिया में सुधार कार्य जारी है लेकिन पुराने कल्वर्ट से निकाले गए भारी-भरकम स्लैब अभी भी सड़क के ही किनारे रख दिए गए हैं। वर्तमान में वन वे रोड होने के चलते लोगों को जिस दिशा से आना जाना पड़ रहा है वहीं सड़क पर ही भारी भारी स्लैब मौजूद होने से लोग इससे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि निर्माण कार्य के बावजूद यह स्लैब अब तक क्यों सड़क पर ही रखे गए हैं। शायद निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा है। चर्चा में स्थानीय लोगों ने पुलिया को आवाजाही के लिए सुविधाजनक बनाने के साथ तत्काल सड़क किनारे रखे स्लैब को हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!