


उधार की रकम चुकाने के लिए महिला ने किसी और का चेक थमा दिया। जोरापारा में रहने वाली कल्याणी दुबे से इंदिरा विहार नूतन चौक सरकंडा में रहने वाली सुमित्रा साहू ने घरेलू काम के लिए अलग-अलग किस्तों में 3 लाख रुपये लिए थे। एक सप्ताह बाद पैसे लौटाने थे । जब सुमित्रा से पैसे मांगे गए तो उसने एक चेक दे दिया। बैंक जाने पर कल्याणी दुबे को पता चला कि यह चेक सुमित्रा साहू का नहीं बल्कि किसी अंजू साहू का है, जिस पर सुमित्रा ने फर्जी हस्ताक्षर कर उसके साथ फर्जीवाड़ा किया है । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। पुलिस महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
