8 और 9 फरवरी को बिलासपुर में जुटेंगे चिकित्सा जगत के दिग्गज , एपिकॉन 2020 में छत्तीसगढ़ में होने वाली बीमारियों पर होगी खास चर्चा

मो नासिर

 बिलासपुर में 8 और 9 फरवरी को 14वे सीजी एपीकोन 2020 का आयोजन किया जाएगा , जिसमें देशभर के ख्याति नाम चिकित्सक शामिल होंगे । यहां जटिल बीमारियों और उनके उपचार में नई तकनीक पर विशेष तौर पर चर्चा की जाएगी। अनुभवी चिकित्सकों के ज्ञान का लाभ नई पीढ़ी के चिकित्सक उठा पाएंगे। शहर के एक होटल में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियों की जानकारी देने गुरुवार को आयोजन के सचिव डॉ अभिजीत रायजादा बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में चिकित्सा क्षेत्र  के लिहाज से यह महत्वपूर्ण आयोजन है जिसमें देश भर के 300 से अधिक फिजीशियन शामिल होंगे ।देश के 8 मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, 17 अंतर्राष्ट्रीय वक्ता और 16 स्थानीय वक्ता अपनी बात मंच के माध्यम से रखेंगे । इस दौरान 40 शोध पत्र पढ़े जाएंगे। टीम एपिकॉन में डॉक्टर लखन सिंह डॉक्टर प्रवीण काल्विट,डॉक्टर मनोज राय डॉक्टर कुपटकर,  डॉक्टर प्रदीप वर्मा ,डॉ पवन अग्रवाल शामिल है। यहां जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ में होने वाली बीमारियों और उनके उपचार के संबंध में आयोजित एपिकॉन में नई तकनीक, नई मशीनों के अपडेशन और इलाज की दिशा में हो रहे प्रोग्रेस की जानकारी स्थानीय चिकित्सकों को दी जाएगी ।मुख्य तौर पर यहां कोरोनावायरस, टाइफाइड सिकल सेल, एनीमिया डेंगू स्वाइन फ्लू मलेरिया रोग किडनी डायबिटीज ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियों पर चर्चा होगी।
 बाइट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!