श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मकर संक्रांति तक मनाया जा रहा है गोदांबा उत्सव, प्रतिदिन भगवान को लग रहा है विशेष भोग

बिलासपुर के प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गोदांबा उत्सव 16 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक मनाया जा रहा है ।1 जनवरी 2024 को कैलेंडर के प्रथम दिवस में भगवान को खिराना महाप्रसाद का भोग लगाया गया ।गोदांबा उत्सव के उपलक्ष में 1 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक रोज भगवान को विभिन्न पकवानों का भोग अर्पित किया जा रहा है ।


15 तारीख मकर संक्रांति और गोदांबा उत्सव के समापन के उपलक्ष में खिचड़ी का महाप्रसाद अर्पित किया जाएगा तत्पश्चात खिचड़ी का भंडारा किया जाएगा।
भगवान को भक्तों कि ओर से प्रतिदिन विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पित होना है भगवान लक्ष्मी नारायण जी को केवल मंदिर में बने हुए भोग अर्पित किए जाते हैं जो भी भक्त जन आपनी व अपने परिवार कि ओर से भगवान को भोग अर्पित करना चाहते हैं वो मंदिर के व्यवस्थापक से 9770223456 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!