
परिचित नाबालिग किशोरी के साथ लगातार छेड़खानी और अश्लील हरकत करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तार बाहर थाना क्षेत्र में रहने वाला ऑटो चालक इकराम अपने पहचान की एक 13 वर्ष की किशोरी को अक्सर अपने ऑटो में घुमाने ले जाया करता था। आरोप है कि इस बहाने वह किशोरी के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था ।बुधवार को भी एक बार वह फिर से नाबालिग किशोरी को अपने ऑटो में बिठाकर क्रांति नगर गार्डन ले गया, जहां उसके शरीर के साथ खेलने लगा। किशोरी ने मना किया तो वह जोर जबरदस्ती करने पर उतर आया।घर लौट कर 13 साल की किशोरी ने अपने परिजनों को सारा हाल कह सुनाया, जिसके बाद उसके बड़े भाई ने तार बाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत दर्ज होने के 1 घंटे के भीतर ही ऑटो चालक इकराम को गिरफ्तार कर लिया। विनोबा नगर पाठक गली में रहने वाले 23 वर्षीय इकराम के खिलाफ धारा 354 और पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।