
मो नासिर
मस्तूरी थाना क्षेत्र के हत्या का आरोपी गुरुवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी को पुलिस हत्या के मामले में सुनवाई के लिए जेल से सेशन कोर्ट लाई थी। मस्तूरी में चुनाव के दौरान हत्या के मामले में पुलिस ने रामेश्वर उर्फ छून्नू सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि रामेश्वर का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है और इससे पहले भी वह कई बार थाने से भाग चुका है लेकिन पुलिस ने उसके पुराने रिकॉर्ड को नजरअंदाज कर लापरवाही बरती।
यही कारण है कि छून्नू सूर्यवंशी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कोर्ट परिसर से फरार होने में कामयाब हुआ। पेशी के दौरान बिलासपुर सेशन कोर्ट लाया गया छून्नू सूर्यवंशी पुलिस को चकमा देकर जिला कोर्ट से फरार हो गया जिसके बाद उसे लेकर आए सिपाहियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में सर्च ऑपरेशन शुरू कर सभी संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की जा रही है। हत्या के आरोपी को लेकर पुलिस की लापरवाही से उच्च अधिकारी भी हैरान है। जाहिर है उसकी सुरक्षा में लगे सिपाहियों पर गाज गिरेगी। फिलहाल बिलासपुर और मस्तूरी के साथ सभी संभावित ठिकानों पर नाकेबंदी कर रामेश्वर उर्फ छून्नू सूर्यवंशी की तलाश की जा रही है।
