
किशोर महंत कोरबा
कुछ दिनों पहले करतला क्षेत्र के जनपद सदस्य और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली ने भाजपा विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बाकायदा प्रेसवार्ता लेते हुए बताया था की उपाध्यक्ष बनने से टोकने के लिए किस तरह ननकीराम कंवर उनके समर्थक जनपद सदस्यों को द्वारा धमका रहे है. वे उनके खिलाफ उन पुराने मामलो को उछाल रहे है जिनमे वह बरी हो चुके है.
इन तमाम आरोपों के बाद आज विधायक ननकीराम कंवर ने जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को खत लिखते हुए रज्जाक अली के खिलाफ एसटीएससी एक्ट के तहत कार्रवाई और शबीना खातून का निर्वाचन शून्य करने की मांग की है
