मुंगेली में ‘पहल’ अभियान के तहत व्यापारियों के साथ पुलिस का संवाद, साइबर सुरक्षा से नशामुक्ति तक पर हुई चर्चा


मुंगेली। जिले में साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा और नशामुक्ति को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान ‘पहल’ के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों की एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और व्यापारी वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहा है। उन्होंने ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड अथवा बैंकिंग धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि समय पर शिकायत से न केवल अपराधियों तक पहुंच संभव होती है, बल्कि पीड़ित की राशि को सुरक्षित किया जा सकता है। साथ ही व्यापारियों से स्वयं सतर्क रहने और ग्राहकों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया।


पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के पालन पर भी जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें लापरवाही के कारण होती हैं। नाबालिगों को वाहन न देने, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा और वाहन दस्तावेजों के पालन से कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों व कर्मचारियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति प्रेरित करने का अनुरोध किया।
बैठक में नशा एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों पर गंभीर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। युवा वर्ग का नशे की ओर बढ़ता रुझान भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने की अपील की। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों से आग्रह किया गया कि वे किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का अवैध भंडारण या बिक्री न करें।
इस अवसर पर नवीन कानूनों की जानकारी भी साझा की गई, ताकि व्यापारी अनजाने में किसी कानूनी परेशानी में न फंसें। बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि दुकानों के होर्डिंग इस प्रकार लगाए जाएं जिससे बाहर से आने वाले ग्राहक अपने दुपहिया वाहन की सुरक्षित पार्किंग कर सकें और सड़क पर यातायात बाधित न हो। दाऊपारा चौक से बालानी चौक व पड़ाव चौक क्षेत्र के व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों को सुव्यवस्थित रखने की अपील की गई, ताकि किसी भी घटना, यातायात व्यवस्था अथवा संदिग्ध असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मुंगेली पुलिस के ‘पहल’ अभियान की सराहना करते हुए नशामुक्ति, साइबर फ्रॉड से बचाव और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि व्यापारी समाज जिले की आर्थिक रीढ़ है और उनके जागरूक होने से आम नागरिक स्वतः सुरक्षित होंगे। पुलिस और समाज के समन्वय से ही सुरक्षित, स्वस्थ और कानूनसम्मत मुंगेली का निर्माण संभव है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेंद्र कोटरिया, उपाध्यक्ष प्रेम आर्य, महामंत्री प्रवीण वैष्णव, जिला चेंबर अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, सचिन वाधवा, शरद ताम्रकार, निखिल आडवाणी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संवाद और आपसी सहयोग के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!