मात्र 10 रुपये के लिए कर दी युवक की पिटाई, बिना खास वजह के मारपीट के और भी कई मामले थाने में दर्ज

ग्राम नेवदा थाना बरगर चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी शिव शंकर तिवारी सूरत गुजरात साड़ी मिल में ऑपरेटिंग का काम करता है। सोमवार वह अपने रिश्तेदारों से मिलने ग्राम परसदा आवास पारा आया था। इसी दौरान वहां रहने वाले नागेंद्र कुमार शर्मा ने यह कहते हुए विवाद शुरू कर दिया कि शिव शंकर यहां बार-बार क्यों आता है। बात गाली गलौज से मारपीट तक जा पहुंची। देखते ही देखते नागेंद्र शर्मा और उसके बेटे आशुतोष शर्मा ने गाली गलौज करते हुए डंडे, लात घूंसे से शिव शंकर की पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसके शरीर के कई हिस्से में चोट पहुंची है। मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की गई है।

विजय कुमार बंजारे पेशे से राजमिस्त्री है। विजय अटल आवास सकरी में रहता है। मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे वह गेहूं पिसवा कर अपने घर लौट रहा था, तो उसने देखा कि उसके घर के सामने दो महिलाएं आपस में झगड़ रही है। उसने मामले को सुलझाने के लिए दोनों को झगड़ा ना करने की सलाह दी। इसी दौरान अटल आवास में रहने वाला निलेश उर्फ नानू वहां पहुंचा और बिना बात उसने विजय बंजारे से गाली गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। बात बढ़ी तो निलेश ने विजय बंजारे की पिटाई शुरू कर दी बीच बचाव के लिए निलेश के रिश्तेदार चंद्र कुमार बंजारे और लाल बहादुर मोहले आए तो निलेश ने उनकी भी पिटाई कर दी, जिससे उन्हें चोट आई है। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।

इधर उधारी में मुर्गी का छिलका खरीदने गए इतवारी श्रीवास की मात्र 10 रुपये के विवाद में दुकानदार ने पिटाई कर दी। इतवारी लुदरु पारा बिल्हा में रहता है और टिका के मुर्गा दुकान में काम करता है। मंगलवार शाम को वह बिल्हा शनिचरी बाजार के फैजल के पास मुर्गी का छिलका खरीदने गया था। ₹10 का मुर्गी का छिलका लेने के बाद पैसे बाद में देने की बात कही तो फैजल ने हमेशा उधारी में ही खरीदते हो का कर गाली गलौज शुरू कर दिया। जब उसे गाली देने से मना किया गया तो उसने गाल में एक थप्पड़ रसीद दिया और अपने भाई वसीम को भी फोन कर बुला लिया। वसीम ने पहुंचते ही इतवारी की डंडे, लात, घूंसे से पिटाई शुरू कर दी। इससे इतवारी के शरीर में कई जगह चोट आई है। बाद में इसकी शिकायत थाने में की गई ।पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!