
यूनुस मेमन

विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में कैंपस कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें कैम्पस अध्यक्ष के रूप में ऋषिकेश राजपूत व कैंपस मंत्री प्रिया कौशिक बने सर्वप्रथम पेंड्रा जिला के जिला संयोजक मोहन वैष्णव जी द्वारा विद्यार्थी परिषद के आयाम कार्यों के संपूर्ण जानकारी समस्त कार्यकर्ताओं को विस्तार से अवगत कराएं। तत्पश्चात नगर मंत्री विकाश धीवर द्वारा कैंपस कार्यकारणी का घोषणा किया गया साथ ही खेलों इंडिया प्रदेश संयोजक ठा,आतिश सिंह जी ने राष्ट्र में युवा की भूमिका को बताते हुए कार्यकर्ताओ में नई उर्जा प्रवेश किए विद्यार्थी कल की नहीं अपितु आज वर्तमान का भविष्य हैं वर्तमान समय में जो आज देश की स्थिति हैं उसमें हम सभी युवाओं को एक होकर राष्ट्र भाव की स्वयं में ललक जगाकर कार्य करने की आवश्यकता हैं तब जाके आने वाले समय भारत आत्मनिर्भर होकर विश्व गुरु बन पाएगी साथ युवाओं के प्रेणा श्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की आगामी 12 जनवरी को जयंती हैं

इस अवसर पर समूचे देश युवा दिवस के रुप में मनाते आ रहें हैं साथ अभाविप का उस दिन राष्ट्रीय कार्यक्रम भी होता हैं जिसको बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने की सम्पूर्ण जानकारी बताएं उसके साथ ही पूरे कैंपस कार्यकारणी में उपाध्यक्ष अनुष्का पाण्डेय मुस्कान राज हरीश कुमार सहमंत्री संदीप कश्यप प्रिंसी पटेल सोसल मीडिया भानु कमलसेन सह सुधांशु माथुर SFD प्रमुख अंजली जायसवाल सह
SFS श्रिया साहू
सह चांदनी गहवाई कला मंच प्रमुख प्रगति सोनी सह प्रतिमा नुपुर राजपुत क्रीड़ा प्रमुख संदीप कुमार प्रीति पैकरा NSS प्रमुख बजरंग श्रीवास एवम अन्य सदस्य के रुप में पुरे कैम्पस कार्यकारणी की घोषणा हुआ उक्त अवसर पर सुधांशु यादव महावीर यादव वैभव सोनी विमल कामलसेन ईशा सोनी अनन्या साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे