
पाखंजुर
कोयलीबेड़ा बीएसएफ 4थी वाहिनी कोयलीबेड़ा द्वारा शिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत पहले चरण में स्कूलों में जरूरी सामानों का किया वितरण, बतादें की कोयलीबेड़ा एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं जहां दूर दराज गांवों में भी केम्प के माध्यम से फोर्स तैनात है जो आये दिन ग्रामीणों के मदद के लिए विभिन्न आयोजन करते रहते हैं जिससे फोर्स के प्रति लोगों का भय दूर हो और ग्रामीणों को एक सहज माहौल मिल सके इसी कड़ी में स्कूलों में आज शिविक एक्सन का कार्यक्रम रखा गया जहां कोयलीबेड़ा सरस्वती शिषु मंदिर में बच्चों के लिए झूला, फिसल पट्टी, पंखे आदि का वितरण बीएसएफ 4थी वाहिनी के कमांडेंट योगेश कुमार ने की। इस अवसर पर नवनियुक्त सरपँच कोयलीबेड़ा रैमोतिन पुजारी , समस्त वार्ड पंच, शिक्षक वर्ग, और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे सभी ने शिविक एक्सन प्रोग्राम की सराहना की व बीएसएफ 4थी वाहिनी कोयलीबेड़ा को धन्यवाद दिया। शिशु मंदिर के बच्चों ने राष्ट्र वंदना व सरस्वती वंदना से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य कुंवर सिंह यादव ने बताया कि बच्चों के खेल के लिए यह बहुत जरूरी था झूला और फिसल पट्टी मिलने से बच्चे बहुत खुश हैं और बीएसएफ की 4थी वाहिनी को हम शिशु मंदिर परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
योगेश कुमार , कमांडेंट 4थी वाहिनी बीएसएफ – शिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया यह पहला चरण है जिसमे स्कूलों में समान वितरण किया गया है शिसु मन्दिर में झूला ,फिसल पट्टी, पंखे और आलमारी दिया गया है, वहीं सुलंगी स्कूल में हॉकी स्टिक की मांग की गई थी जिसे किट सहित दिया गया है, बच्चों में खेल के प्रति लग्न को देखते यह किट प्रदान किया गया है। ग्रामीणों के लिए भी प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा जिसमे जरूरतमंदों को समान वितरण किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है की लोगों को कुछ सहायता कर सकें खासकर उन ग्रामीणों को जो निचले तबके से आते हैं और जरूरी सामानों के अभाव में रहते हैं।
