आलोक मित्तल
गाड़ी टकराने के मामूली विवाद में बदमाशों ने कुछ लोगों पर हमला कर दिया, जिस वजह से मंगला चौक पर हंगामा मच गया। घटना बुधवार रात की है। यदुनंदन नगर तिफरा ग्रीन परिसर निवासी गंगासागर बंजारे और उसका दोस्त विनोद बंजारा मंगला चौक स्थित मूंदड़ा हॉस्पिटल में अपने रिश्तेदार रितेश मेश्राम को देखने गए थे। मूंदड़ा हॉस्पिटल के पास ये तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे कि तभी पीछे से घुरु पांडे, सतीश पांडे और उनके 5-7 साथी हथियारों से लैस होकर पहुंचे ,जिनके हाथ में लाठी, डंडा, बेल्ट और अन्य चीजें थी।
उन्होंने गाड़ी हटाने की बात कहते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उन लोगों ने आज सब को जान से खत्म कर देंगे कहते हुए हमला कर दिया। इस हमले में विनोद बंजारे के सिर पर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो बदमाश मौके पर हथियार छोड़कर भाग खड़े हुए। इस घटना में विनोद का मोबाइल भी टूट गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच काफी देर तक हंगामा मचा रहा। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।