
मो नासिर
सीपत पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में लूतरा में घूम रहा है। जिसके बाद हमराह टीम ने घेराबंदी कर हीरो पैशन, ब्लैक कलर क्रमांक सीजी 10 ए बी 4260 के साथ सीतामणी सिटी कोतवाली थाना कोरबा निवासी गोपाल पटेल उर्फ गोपाल गुर्जर को धर दबोचा ।गोपाल पिछले काफी समय से लूतरा में ही रह रहा था। उसके पास मौजूद हीरो पैशन मोटरसाइकिल की चाबी तो जरुर थी लेकिन पूछने पर वह कोई भी कागजात नहीं पेश कर पाया। चोरी के संदेह पर पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले आई। वही कोरबा सिटी कोतवाली थाने से जब उसकी कुंडली मंगाई गई तो पता चला कि गोपाल गुर्जर आदतन मोटरसाइकिल चोर है और इससे पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में वह हवालात की हवा खा चुका है। पुलिस ने उससे करीब ₹30,000 मूल्य की चोरी की हीरो पैशन बरामद कर ली है साथ ही उसे जेल भेज दिया है।
