
ब्यूरो

‘संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा
यूनानी सिद्ध एवं होम्योपेथी रायपुर छत्तीसगढ़ के सौजन्य
से जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल ध्रुव के निर्देशन
में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धूमा
के गोदग्राहित ग्रामों में
पाँच दिवसीय योग शिविरों का आयोजन किया गया !
प्रभारी चिकित्सक डॉ. भारती श्रीवास ने बताया कि शासन
के निर्देशानुसार घूमा के पाँच गोद ग्राहित ग्रामों में
19 जनवरी से पाँच दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ
ढेका, महमंद, मानिकपुर, कोरमी, व नया पारा में
निःशुल्क योग शिविर सम्पन्न हुआ

योग प्रशिक्षक
श्री नरेश कुमार कौशिक के द्वारा योग कराया गया
आज दिनांक 11-02-23 को प्राथमिक शाला नया पारा में आयुष चिकित्सा अधिकारी
डॉ भारती श्रीवास ने छात्र-छात्राओं को योग से होने
वाले लाभ व प्राणायाम की उपयोगिता बताई।
योग प्रशिक्षक श्री नरेश कुमार कौशिक
ने सभी को विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दी
योग शिविर में सभी ग्रामीण जनों में लाभ लिया ।
विशेषकर छात्र-छात्राओं ने विशेष रूचि दिखाई। योग
शिविर को सफल बनाने सभी ग्रामीण जनों
जनप्रतिनिधियों ने विशेष सहयोग दिया | सभी को
काढ़ा वितरण कराया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला
के शिक्षक, श्री लिबनु समीज , श्री बी.एच. राघव राव, किशोर
कुमार शर्मा, विजय तिर्की , प्रभात मिश्रा, श्रीमति सवनम और पार्षद उपस्थित रहे ।
