ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में युवक हुआ घायल, इमली पारा सड़क पर लग गया लोगों का मजमा

आलोक

मंगलवार दोपहर इमली पारा रोड में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत के बाद यहां लोगों का मजमा लग गया । दरअसल राजा रघुराज स्टेडियम के पीछे इमली पारा सड़क पर डिवाइडर लगाने का काम चल रहा है। इस निर्माण कार्य का ठेका राहुल ताम्रकार को मिला हुआ है,  इसी काम में लगा ट्रैक्टर डिवाइडर के बीच से निकल रहा था कि इसी दौरान पुराना बस स्टैंड की ओर से सत्यम चौक की तरफ जा रहा बाइक सवार ट्रैक्टर की जद में आ गया और टक्कर के बाद दूर जा गिरा,  जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तालापारा निवासी बंटी की बाइक के पिछले चक्के से ट्रैक्टर की टक्कर के बाद यह दुर्घटना हुई,  इसके बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई। विवाद के बाद ट्रैक्टर को सिविल लाइन थाने ले जाया गया। वहीं इस मामले में थाने में दोनों पक्ष आपस में समझौता कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं । रघुराज स्टेडियम के पीछे इमली पारा सड़क पर इस दुर्घटना के कारण करीब घंटे भर तक मजमा सा लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:51